UP ; बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा शख्स, चालान करने को लेकर ऐसा भड़का कि बोला- तू SP बुला, मैं भी देखूं आज…

बिजनौर

सड़कों पर यातायात को मैनेज करने के लिए ट्रैफिक पुलिस वालों को भी जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ती है। यह उनकी ड्यूटी होती है कि वह ऐसे किसी भी शख्स का चालान काटे, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा हो। लेकिन यूपी के बागपत में जब ट्रैफिक पुलिस ने एक शख्स का चालान काट तो वह बुरी तरह भड़क उठा है और ट्रैफिक पुलिस से भिड़ते हुए उसने अपनी हदें पार कर दी।

इस तमाशे को देखने के लिए धीरे-धीरे सड़क पर भी भीड़ बढ़ने लगी। लेकिन वह शख्स फिर भी पुलिस वाले से लड़ने में लगा हुआ था। क्लिप देखकर यह पता लगता है कि स्कूटी सवार ने हेलमेट नहीं पहना होगा, जो आगे चलकर चालान की वजह बन गया है। अब यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

ट्रैफिक पुलिस का वायरल वीडियो…
इस वीडियो में हाथ में फोन लिए ट्रैफिक पुलिस से बहस कर रहा शख्स कहता है कि ‘तू SP बुला, देखे हम भी, शहर के हम भी बिजनेस मैन है।’ यह सुनकर पुलिस वाला उसे तमीज से बात करने को कहता है। जिसके जवाब में शख्स पुलिस वाले पर गाली देने और बदतमीजी करने का आरोप लगाने लगता है। साथ ही, वह ट्रैफिक पुलिस वाले को औकात में रहने की नसीहत भी देने लगता है।

लेकिन ट्रैफिक पुलिस वाला उसे गाली देने से मना कर रहा होता। वायरल वीडियो में भी ट्रैफिक पुलिस वाला उससे बेहद ही आराम से बात करता नजर आता है। वीडियो के अंत में अपनी स्कूटी लेकर जाने तक वह शख्स, ट्रैफिक पुलिस वाले ‘शहर में तुझसे, जो होता हो कर लियो’ कहकर धमकाते हुए वहां से निकल जाता है। करीब 80 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है।

चालान को लेकर क्लेश…
​X पर इस वीडियो को @gharkekalesh ने पोस्ट करते हुए लिखा- यूपी के बिजनौर में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और शख्स के बीच चालान को लेकर क्लेश। अब तक इस वीडियो को 41 हजार से अधिक व्यूज और 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि वीडियो पर 30 से ज्यादा कमेंट्स आए है।

जल्द ही माफी आएगी…
ट्रैफिक पुलिस के साथ गलत तरीके से बात कर रहे बंदे की इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जल्द ही ये माफी मांगता नजर आएगा। दूसरे यूजर ने कहा कि अरे ये यूपी पुलिस से उलझ रहा है। इसे पता नहीं है किससे पंग ले रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा कि चालान कटने पर ऐसे ही पंगा होता है। चौथे यूजर े कहा कि इतनी धमकी नहीं देना चाहिए मोटे को। पुलिस की इज्जत करनी चाहिए।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now