नई दिल्ली:
दिल्ली के झंडेवालान इलाके में स्थित एक इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। ये आग अनारकली बिल्डिंग में लगी है। वहीं पास में स्थित डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी आग की सूचना है। अनारकली बिल्डिंग में आग सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग से दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
जब धू-धूकर जल उठी अनारकली बिल्डिंग
पूरा मामला झंडेवालान के अनारकली बिल्डिंग का है, जहां मंगलवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। आग की भयावहता को इससे भी समझी जा सकती है कि आसपास खड़ी कुछ गाड़ियां भी जल गईं।
#WATCH दिल्ली: अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स झंडेवालान में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। आस-पास खड़ी कुछ गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं। आग बुझाने का काम जारी है। pic.twitter.com/EURLbQDqps
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
दमकल की 15 गाड़ियां में आग बुझाने में लगी
मध्य दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक इमारत में मंगलवार दोपहर लगी भीषण आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां तैनात की गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दिन में करीब 2.35 बजे ब्लॉक ई तीन में ‘अनारकली कॉम्प्लेक्स’ में आग लगने की सूचना मिली थी।
डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक पहुंची आग, कई गाड़ियां खाक
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने तुरंत दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेज दी। आग बुझाने का काम जारी है। इस दौरान आग की भयावहता को देखते हुए और दमकल की गाड़ियां भेजी गई। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने बताया कि आग पास के डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक फैल गई। मौके पर दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास खड़ी कई कारें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि आग पास के एक बैंक तक भी फैल गई।