भेल भोपाल।
हेस्टू एचएमएस के वरिष्ठ सचिव हेमंत कुमार सिंह के नेतृत्व में केटीयू एवं यूएमएस का प्रतिनिधि मंडल टीसीबी के महाप्रबंधक रूपेश तेलंग से मिला। उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में जितेंद्र सक्सेना, संजय गुप्ता, छोटे लाल कोरी,आरएस अरोरा, व्हीएस चाहर, सलाउद्दीन खान, नितिन दुबे,संतोष साहू, घनश्याम बोवडे,सनातन परिदा, रामनारायण गोंड एवं रमेश पटेल शामिल थे।