‘भारत अपने टैरिफ में करेगा भारी कटौती’, रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने से पहले बोले डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन,

अमेरिका दुनिया भर के देशों पर बुधवार 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहा है, जिसको लेकर उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत 2 अप्रैल से अपने टैरिफ में काफी हद तक कमी करेगा, क्योंकि वह बुधवार से अन्य देशों पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा करने वाले हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ओवल ऑफिस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि बहुत से (देश) अपने टैरिफ कम कर देंगे, क्योंकि वे सालों से संयुक्त राज्य अमेरिका पर अनुचित तरीके से टैरिफ लगा रहे हैं. अगर आप कारों पर यूरोपीय संघ को देखें तो यूरोपीय संघ ने पहले ही अपना टैरिफ घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है. इसकी घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी. ये बहुत छोटा टैरिफ है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने इन देशों पर बहुत कम टैरिफ लगाया है.”

ट्रंप ने कहा, “मैंने कुछ समय पहले ही सुना है कि भारत अपने टैरिफ में भारी कमी करने जा रहा है. मैंने कहा, किसी ने ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया. मुझे लगता है कि बहुत सारे देश अपने टैरिफ में कमी करने जा रहे हैं.”

‘कृषि उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाता है भारत’
ट्रंप की टिप्पणी से कुछ ही घंटे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. इसमें कहा गया है कि अन्य देशों द्वारा लगाए गए हाई टैरिफ के कारण उन देशों में अमेरिकी उत्पादों का आयात करना सच में असंभव हो गया है.व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने सोमवार को कहा, “सबसे पहले दुर्भाग्य से ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अमेरिकी श्रमिकों के प्रति अपनी घृणा को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है.”

ये देश लगाते हैं भारी टैरिफ
लेविट ने कहा, “यदि आप अनुचित व्यापार प्रथाओं को देखें तो- हमारे पास अमेरिकी डेयरी पर यूरोपीय संघ से 50 प्रतिशत टैरिफ है. आपके पास अमेरिकी चावल पर जापान से 700 प्रतिशत टैरिफ है. आपके पास अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत से 100 प्रतिशत टैरिफ है. आपके पास अमेरिकी मक्खन और पनीर पर कनाडा से लगभग 300 प्रतिशत टैरिफ है.”

उन्होंने कहा, “इससे इन बाजारों में अमेरिकी उत्पादों का आयात करना लगभग असंभव हो गया है और इसने पिछले कई दशकों में बहुत से अमेरिकियों को व्यवसाय और रोजगार से बाहर कर दिया है.”उन्होंने कहा, “इसलिए अब अमेरिकी लोगों के लिए जो सही है. उसके करने का वक्त आ गया है. रेसिप्रोकल टैरिफ का वक्त आ गया है जो बुधवार से लागू होने जा रहा है.”

‘2 अप्रैल से लागू होगा रेसिप्रोकल टैरिफ’
ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने वाले देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएगा. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि मौजूदा टैरिफ अस्थायी और छोटे हैं, लेकिन रेसिप्रोकल प्रकृति के प्रमुख टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होंगे. ये टैरिफ हमारे देश के लिए बड़ा परिवर्तनकारी होगा.

वहीं, लेविट ने ये स्पष्ट नहीं किया कि टैरिफ किस प्रकार के होंगे तथा कौन से देश इससे प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा, “मैं बुधवार को राष्ट्रपति को इसकी घोषणा करने दूंगी, लेकिन इससे ये सुनिश्चित होगा कि पारस्परिकता बनी रहेगी और अमेरिकी लोगों के साथ निष्पक्ष व्यवहार होगा.”

उन्होंने कहा कि ट्रंप के पास व्यापार सलाहकारों की एक शानदार टीम है, जिसमें अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक, ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर, व्हाइट हाउस के सहायक पीटर नवारो, राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट और नीति एवं होमलैंड सुरक्षा सलाहकार के लिए डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ शामिल हैं. लेविट ने कहा कि उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस इन बातचीत में शामिल थे.उन्होंने कहा, “इन सभी लोगों ने राष्ट्रपति के सामने ये योजना पेश की है कि इसे कैसे पूरा किया जाए. राष्ट्रपति फैसला लेते हैं और हम घोषणा की बारीकियों के बारे में उनसे पहले कुछ नहीं कहेंगे.”

About bheldn

Check Also

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कोविड संक्रमित, कराची के अस्पताल में भर्ती

कराची पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और …