L2 एम्पुरान विवाद: BJP नेता ने पृथ्वीराज की बीवी को कहा ‘अर्बन नक्‍सल’, फिल्म पर बैन के लिए हाई कोर्ट में अर्जी

मोहनलाल की फिल्‍म ‘एल2: एम्पुरान’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्‍म में दिखाए गए दंगों के सीन्‍स पर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। एक ओर, जहां मेकर्स ने विवाद बढ़ता देख फिल्‍म ने 3 मिनट के विवादित सीन्‍स हटा दिए हैं, वहीं केरल हाई कोर्ट में फिल्म पर बैन लगाने को लेकर याचिका दाख‍िल की गई है। यही नहीं, विरोध का सुर बढ़ाते हुए बीजेपी नेता बी गोपालकृष्णन ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर पृथ्वीराज सुकुमारन की पत्नी सुप्रिया मेनन पर तीखा हमला किया है और उन्‍हें ‘अर्बन नक्सल’ यानी शहरी नक्‍सली कह दिया है।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह फिल्‍म राज्‍य में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा है। ‘लाइव लॉ’ की रिपोर्ट के मुताबक, केरल हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है। यह याचिका बीजेपी त्रिशूर जिला समिति के सदस्य वी.वी. विजेश ने दी है। इसमें उन्‍होंने फिल्म में गोधरा के बाद हुए सांप्रदायिक दंगों के सीन्‍स पर आपत्ति जताई और कहा कि इससे सांप्रदायिक हिंसा भड़कने का खतरा है।

फिल्‍म में दिखाए गए 2002 गुजरात दंगों के सीन्‍स पर है विवाद
मोहनलाल स्‍टारर ‘एल2: एम्पुरान’ बीते गुरुवार को रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही दक्षिणपंथी समूहों ने फिल्‍म में 2002 के गुजरात दंगों को दिखाए जाने पर आपत्ति जताई। मोहनलाल ने हालांकि, फेसबुक पोस्ट के जरिए इस पर खेद जताया, माफी मांगी और आपत्तिजनक हिस्से को हटा दिए जाने की बात कही। लेकिन विरोध कम नहीं हुआ है।

याचिका ने कहा- फिल्‍म से सांप्रदायिक हिंसा भड़कने का खतरा
हाई कोर्ट में दाख‍िल याचिका में कहा गया है कि यह सब फिल्म देखने के लिए मजबूर करने का मार्केटिंग एजेंडा है। फिल्म में रक्षा मंत्रालय के बारे में ऐसी टिप्पणियां हैं जो इसकी विश्वसनीयता और अखंडता को कमजोर करेंगी। फिल्म से सांप्रदायिक हिंसा भड़कने का खतरा है। इसकी रिलीज के बाद से कई अफवाहें और विवाद सामने आए हैं और इसके लगातार प्रदर्शन से सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने का जोखिम है।’

फिल्‍म के प्रोड्यूर्स की विदेशी फंडिंग पर भी उठाए सवाल
याचिकाकर्ता वी.वी. विजेश ने आगे आरोप लगाया कि फिल्म के डायरेक्‍टर पृथ्‍वीराज सुकुमारन को एनडीए सरकार को निशाना बनाने की आदत है। याचिका में यह भी आरोप हैं कि फिल्म के निर्माता एंटनी पेरुंबवूर और गोकुलम गोपालन की विदेशी फंडिंग के लिए ईडी की जांच के दायरे में हैं।

बीजेपी नेता गोपालकृष्णन ने पृथ्‍वीराज की मां की भी की आलोचना
इस बीच, बीजेपी नेता गोपालकृष्णन ने भी विवादित बयान दे दिया है। उनसे जब पृथ्‍वीराज सुकुमारन की मां मल्लिका सुकुमारन के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सवाल किया गया, तो वह भड़क गए। पृथ्‍वीराज की मां ने बेटे का बचाव करते हुए तर्क दिया था कि पृथ्‍वीराज सुकुमारन को बली का बकरा बनाया जा रहा है। इस पर गोपालकृष्णन ने कहा, ‘मल्लिका सुकुमारन ने सिनेमा के बारे में कुछ नहीं कहा, वह मेजर रवि के खिलाफ टिप्पणी कर रही थीं। मेजर रवि उनके बेटे पृथ्वीराज को निशाना बना रहे थे। लेकिन यह सिनेमा से जुड़ा विषय नहीं है, है न? और मेजर रवि की आलोचना करने से पहले उन्हें अपनी बहू की आलोचना करनी चाहिए।’

गोपालकृष्‍णन बोले- वो अपनी बहू पर लगाम लगाए, क्‍योंकि वो अर्बन नक्‍सल है
इसी कड़ी में गोपालकृष्णन ने फिल्म के निर्माता मेजर रवि और मल्लिका सुकुमारन की आलोचना करते हुए पृथ्वीराज की पत्नी को घमंडी बताया। बीजेपी नेता ने कहा, ‘उन्‍हें अपनी बहू पर लगाम लगाना चाहिए, क्योंकि वह एक अर्बन नक्सल है।’

मेकर्स ने हटाया गर्भवती महिला पर हमले का सीन!
रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने विवाद और आलोचनाओं से बचने के लिए खुद ही फिल्‍म में कट्स लगा दिए हैं। फिल्‍म में से कथित तौर पर एक गर्भवती महिला पर हमले वाले तीन मिनट के सीन को हटा दिया गया है। इसके अलावा, विवाद से बचने के लिए डायलॉग्‍स में खलनायक का नाम या तो बदला जा सकता है या उसे म्यूट किया जा सकता है।

5 दिन में वर्ल्‍डवाइड 200 करोड़ कमा चुकी है ‘एल2: एम्‍पुरान’
बहरहाल, इन तमाम आलोचनाओं और विवाद के बीच ‘एल2: एम्‍पुरान’ ने पांच दिनों में वर्ल्‍डवाइड 200 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। यह कोविड काल के बाद मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है। हालांकि, फिल्‍म का बजट 180 करोड़ रुपये है। ऐसे में यह अभी हिट साबित नहीं हुई है।

About bheldn

Check Also

अक्षरा सिंह को देखकर किए अश्लील इशारे, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- कुत्ते पीछे से भौंकते हैं

नई दिल्ली, मशहूर भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह सुर्खियों में हैं. बिहार के आरा में हिंदू …