वॉशिंगटन
डोनाल्ड ट्रंप ने चागोस द्वीप समूह को मॉरीशस को सौंपने के लिए ब्रिटेन के सौदे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसकी जानकारी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। यह सौदा मॉरीशस और ब्रिटेन के बीच दशकों से जारी वार्ता के बाद हुआ था। अमेरिका के हस्ताक्षर करने के बाद अब ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच समझौते को “अंतिम रूप” दिया जा रहा है। हालांकि, इस सौदे के अनुसार, चागोस द्वीप समूह में स्थित डिएगो पर अमेरिकी सैन्य अड्डा बना रहेगा। डिएगो गार्सिया को ब्रिटेन ने अवैध रूप से अमेरिका को सौंपा था, लेकिन वर्तमान भू राजनीतिक हालात को देखते हुए इस सैन्य अड्डे को बरकरार रखने पर सहमति बनी है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्या बताया
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा: “हम अब सौदे को अंतिम रूप देने और संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए मॉरीशस सरकार के साथ काम कर रहे हैं।” एक सूत्र ने कहा: “हमारे साथ चर्चा के बाद अब सौदे को अंतिम रूप देना हमारे और मॉरीशस सरकार के बीच है। हमने अमेरिका के साथ चर्चा की है और अब हम मॉरीशस के साथ इसे अंतिम रूप दे रहे हैं।” यह खुलासा तब हुआ जब फरवरी में व्हाइट हाउस में ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दृढ़ता से संकेत दिया कि वह इस सौदे का समर्थन करेंगे, हालांकि शुरुआती संकेत थे कि वह इस सौदे को लेकर संशय में थे।
ट्रंप ने डिएगो गार्सिया पर क्या कहा था
उस समय ट्रंप ने कहा था: “मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा काम करेगा। मुझे लगता है कि हम आपके देश के साथ जाने के लिए इच्छुक होंगे।” यह योजना अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के उस फ़ैसले के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि द्वीपसमूह मॉरीशस का है, जिस पर आलोचकों का कहना है कि यह ब्रिटेन के लिए बाध्यकारी नहीं है। हालांकि, ब्रिटेन के अधिकारियों ने व्हाइट हाउस को बताया है कि इस फैसले ने महत्वपूर्ण एयरबेस के लिए बहुत अधिक कानूनी अनिश्चितता प्रदान की है और इस सौदे से अमेरिकी करदाताओं को कोई नुकसान नहीं होगा।
डिएगो गार्सिया महत्वपूर्ण सैन्य अड्डा
हिंद महासागर में स्थित डिएगो गार्सिया सैन्य अड्डा रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। डिएगो गार्सिया एयरबेस ब्रिटेन-अमेरिका सुरक्षा योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। समझौते के हिस्से के रूप में, ब्रिटेन और अमेरिका का मानना है कि उन्होंने कम से कम 99 वर्षों के लिए एयरबेस का उपयोग सुरक्षित कर लिया है, लेकिन अभी तक उन्होंने यह बता ने से इनकार कर दिया है कि वे इसका उपयोग करने की अनुमति के लिए कितना भुगतान करेंगे। इस समझौते पर हस्ताक्षर ब्रिटेन के लिए राहत की बात होगी, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर अमेरिका ने इससे इनकार कर दिया तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी।