अल्कापुरी सोसायटी चुनाव में अल्कापुरी परिवार पैनल विजयी

भेल भोपाल।

भेल क्षेत्र की अल्कापुरी के रहवासियों की को—आपरेटिव सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए। इसमें ब्रजेश शुक्ला की अल्कापुरी परिवार पैनल विजयी रहा। पैनल के मुखिया श्री शुक्ला ने बताया कि सोसायटी में 311 सदस्य हैं जिसमें से 187 रहवासी सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सोसायटी के इस चुनाव में अल्कापुरी परिवार और अल्कापुरी कुटुंब पैनल के बीच मुकाबला था। अल्कापुरी परिवार पैनल के 8 उम्मीदवार शशि रंजन प्रसाद, ओपी अरोरा, वेणु अग्रवाल, अशिमा मुखर्जी, डीके दीक्षित, अशीम पाल सिंह, अशीम धमीजा, एमसी प्रसाद विजयी हुए। जबकि कुटुंब पैनल के अशोक पवार, सुभाष पारे और मनियां जैन चुने गए। श्री शुक्ला ने बताया कि चुने गए सभी डायरेक्टर 7 मार्च को सोसायटी के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

About bheldn

Check Also

सरकारी स्कूल के बच्चों को नि:शुल्क किताबें वितरित कीं

भेल भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद नगर में स्कूल चलें …