विश्वविद्यालय के बाहर ऑटो, बंद कमरे में दो लोग और ‘गुप्त’ काम, मोहम्मद मुस्तकीन ने खोला बोरा का राज

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उस पर बिहार विश्वविद्यालय के आठ बोरा एडमिट कार्ड चोरी करने का आरोप है। पुलिस को शक है कि इस काम में विश्वविद्यालय का कोई कर्मचारी भी शामिल हो सकता है। फिलहाल, विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना 1 अप्रैल को हुई, जब यूनिवर्सिटी बंद थी।

संदिग्ध हालत में ऑटो
दरअसल, मंगलवार को यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को एक ऑटो संदिग्ध हालत में दिखा। ऑटो में बोरे लदे हुए थे। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर से पूछताछ की। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर पुलिस ने बोरे खोलकर देखे। उनमें एडमिट कार्ड भरे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और ऑटो को जब्त कर थाने ले गई।

क्या बोलीं नगर डीएसपी सीमा
नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना की पुलिस ने एक ऑटो को रोका। ऑटो में बोरे भरे हुए थे और उनमें एडमिट कार्ड की कॉपी रखी हुई थी। ऑटो ड्राइवर की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद मुस्तकीन के रूप में हुई है। मुस्तकीन ने पुलिस को बताया कि एक विश्वविद्यालय कर्मी ने ऑटो बुक किया था। एक कमरे से दोनों लोगों ने ऑटो पर बोरा लोड किया। बोरा लोड होने के बाद जब पुलिस पहुंची तो वह कर्मी फरार हो गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच
मुजफ्फरपुर पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एडमिट कार्ड कहां ले जाए जा रहे थे। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में विश्वविद्यालय के और कितने कर्मचारी शामिल हैं। डीएसपी का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

About bheldn

Check Also

पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानती, सचिन पायलट को बताया ‘क्रश’… कौन हैं हरियाणा के लेडी सरपंच नैना झोरड़

सिरसा हरियाणा के सिरसा जिले में बणी नाम का एक गांव है। इस गांव की …