भेल भोपाल।
भेल के प्रतिष्ठित कस्तूरबा अस्प्ताल में रिटायर भेल कर्मी परेशान हैं। उनका कहना है कि अस्प्ताल में रिटायर्ड कर्मचारियों का डाटा गायब हो गया है इससे मरीज परेशान हैं। उनका आरोप है कि डाटा गायब करना एक साजिश है। साथ ही रिटायर्ड कर्मियों से 300—300 रुपए जमा करवाए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए रिटायर्ड कर्मी नरेंद्र तिवारी का कहना है कि मेडिकल फीस 100 रुपए जमा होती है, लेकिन 300—300 रुपए जमा करवाए जा रहे हैं। पूछने पर कहा जाता है कि क्या आपने पैसा जमा किया है तो हमारा कहना है कि यदि पैसा नहीं जमा हो रहा था तो इलाज कैसे कर रहे थे। इस पर जवाब यह मिलता है कि भेल दिल्ली कारपोरेट कार्यालय में जाकर बात करें। यदि शीर्ष प्रबंधन ने इस मामले पर शीर्ष ध्यान नहीं दिया तो रिटायर्ड कर्मियों को परेशानी उठाना पडेगी।