UP में जानलेवा मोहब्बत! भाई की साली ने ठुकराया शादी का प्रपोजल तो गोली से उड़ा दिया, खुद भी खत्म कर ली जिदंगी

आगरा:

भाई की साली से एकतरफा मोहब्बत करने वाले एक शख्स ने ऐसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया जिसने सबको सन्न कर दिया। सिरफिरा आशिक जब युवती को शादी के लिए तैयार नहीं कर पाया तो उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घरवाले दहल गए। दोनों के शव कमरे में खून से लथपथ पड़े थे। पुलिस ने शवों को कमरे का दरवाजा तोडक़र बाहर निकाला था।

मामला आगरा के एत्मादपुर कस्बे का है। रहनकलां गांव के रहने वाले कृष्णवीर बिल्ंिडग ठेकेदार हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी २०२१ में फिरोजाबाद टुंडला के अभिषेक से की थी। बुधवार को उसकी बेटी का देवर दीपक उनके घर पहुंचा था। कृष्णवीर ने बताया कि वह घर पर नहीं था। उसकी पत्नी सुनीता और बेटी ज्योति (२० वर्ष) घर पर थी। दीपक ने कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मांगी। तो उसकी पत्नी पास की दुकान पर गई थी। इसी दौरान दीपक ने ज्योति को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर तक दोनों कमरे में बंद रहे। दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया तो नहीं खोला। पत्नी ने पुलिस को सूचना दी।

कमरे में मृत मिले दोनों
एसीपी एत्मादपुर पीयुषकांत ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी। जब पुलिस पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। युवती के सिर से खून बह रहा था। युवक भी मृत अवस्था में लहूलुहान था। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। दो माह पहले दोनों की शादी के लिए प्रस्ताव दीपक के घरवालों की ओर से भेजा गया था, लेकिन लडक़ी ने इसे ठुकरा दिया था।

बीटीसी की छात्रा थी ज्योति
एत्मादपुर रहनकलां की रहने वाली त्जोति बीटीसी की छात्रा था। जबकि दीपक गुजरात से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। होली की छुट्टियों में वह टुंडला अपने घर आया था। जानकारी के अनुसार वह ज्योति से एकतरफा प्रेम करता था। उसने अपने घरवालों से ज्योति से शादी करने के लिए प्रपोजल भी भिजवाया था। मगर लडक़ी की ओर से इसे ठुकरा दिया गया था। एसीपी पीयुषकांत ने बताया कि दोनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर लिए हैं। मामले में जांच जारी है।

About bheldn

Check Also

बांग्लादेश में चीन का एयरबेस और पाकिस्तानी कंपनी को ठेका… मोहम्मद यूनुस की जिनपिंग से ‘खतरनाक’ अपील, भारत की बढ़ेगी टेंशन!

ढाका बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की हाल ही में चीन का …