हफ्ते में 70 घंटे भूल जाइए, सिर्फ 2 दिन करना पड़ेगा काम… दुनिया के इस अरबपति के कर दी भविष्यवाणी

नई दिल्ली

हफ्ते में 70 घंटे या 90 घंटे काम के बीच एक अरबपति ने दिलचस्प भविष्यवाणी की है। इनका कहना है कि आने वाले समय में हफ्ते में सिर्फ दो दिन काम करना काफी होगा। यह अरबपति कोई और नहीं, बल्कि बिल गेट्स (Bill Gates) हैं। बिल गेट्स को लगता है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से काम करने के तरीके में बहुत बदलाव आएगा।

बिल गेट्स का मानना है कि शायद अगले दस सालों में लोगों को हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही काम करना पड़े। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स का कहना है कि एआई की मदद से मशीनों से काम कराने की क्षमता बहुत तेजी से बढ़ रही है। इससे इंसानों से काम कराने की जरूरत कम हो जाएगी। इसका असर कई तरह के उद्योगों और व्यवसायों पर पड़ेगा।

चर्चा में आया इंटरव्यू
गेट्स लंबे समय से एआई की ताकत के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ‘द टुनाइट शो’ में फिर से यही बात कही। उनका यह इंटरव्यू फरवरी में आया था, लेकिन अब यह फिर से चर्चा में है। लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि एआईके आने से नौकरी और काम करने के तरीकों में क्या बदलाव आएगा।

गेट्स ने कहा कि एआई की मदद से काम करने वालों की कमी को दूर किया जा सकता है। खासकर हेल्थकेयर और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में, जहां अच्छी मेडिकल सलाह और पढ़ाई हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है। एआई की मदद से यह सब आसान हो जाएगा।

पहले भी कर चुके हैं भविष्यवाणी
गेट्स के दिमाग में कम काम करने का विचार नया नहीं है। 2023 में, जब ChatGPT जैसे एआई टूल्स आए, तो उन्होंने कहा था कि शायद भविष्य में लोगों को हफ्ते में तीन दिन ही काम करना पड़े। अब एआई इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि उनकी बातें और भी बड़ी लगने लगी हैं। उनका कहना है कि मशीनों से काम कराने की वजह से मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और फूड प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में ज्यादातर काम मशीनें ही करेंगी। इससे इंसानों की जरूरत कम हो जाएगी।

इन सेक्टर में आएगा बड़ा बदलाव
गेट्स ने बताया कि मेडिकल और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बदलाव आएगा। एआई टूल्स से मेडिकल जांच, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और लोगों के हिसाब से पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को ये जरूरी सेवाएं आसानी से मिल पाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ काम ऐसे हैं जो इंसान ही करेंगे, जैसे कि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स। लेकिन ज्यादातर उद्योगों में एआई से काम कराने का तरीका ही अपनाया जाएगा।

बदल जाएगा काम करने का तरीका
AI के विकास को लेकर गेट्स बहुत उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि इससे तरक्की होगी। लेकिन बहुत से लोग यह सोच रहे हैं कि क्या सच में दुनिया हफ्ते में दो दिन काम करने के तरीके को अपनाएगी, या फिर यह बदलाव इतना आसान नहीं होगा। जैसा कि गेट्स ने कहा, ‘एआई की मदद से हम काम करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल सकते हैं।’ लेकिन इसका असर कैसा होगा, यह कहना अभी मुश्किल है।

About bheldn

Check Also

भारत पर 26,  चीन पर 34, PAK पर 29, इजरायल पर 17%…. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया …