MP : कॉलर पकड़ गोद में बैठी फिर दनादन मारे चांटे…हिडन कैमरे में कैद किया बीवी का जुल्म, कुटाई देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पन्ना:

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवक ने SP ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवक का नाम लोकेश मांझी है। वह रेलवे में लोको पायलट है। लोकेश ने अपनी पत्नी पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को सबूत के तौर पर हिडन कैमरे में रिकॉर्ड किए गए वीडियो भी दिए हैं। लोकेश का कहना है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उससे पैसों और सोने-चांदी की मांग करते हैं। साथ ही, उसे अपने माता-पिता और दोस्तों से भी मिलने नहीं देती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गरीब घर की लड़की से बिना दहेज की शादी
लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर काम करते हैं। उनकी उम्र 30 साल है। उन्होंने जून 2023 में हर्षिता रैकवार से शादी की थी। लोकेश पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के रहने वाले हैं और फिलहाल वे सतना में रहते हैं। लोकेश का कहना है कि उन्होंने एक गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था। उन्होंने शादी में कोई दहेज भी नहीं लिया था। लड़की के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। शादी के बाद से ही उनकी पत्नी उन्हें उनके माता-पिता से बात नहीं करने देती है। साथ ही, उनके घर में किसी को आने भी नहीं देती है।

दोस्तों से भी नहीं मिलने देती है पत्नी
लोकेश ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें दोस्तों से भी नहीं मिलने देती है। वह घर के काम में भी मदद नहीं करती है। लोकेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करती रहती है। इसी वजह से उन्होंने घर में कैमरा लगा दिया था। कैमरे में मारपीट के वीडियो रिकॉर्ड हो गए हैं।

पत्नी की मां और भाई ने भी पीटा
लोकेश का आरोप है कि 20 मार्च 2025 को उनकी पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया था। उन सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की थी. इससे उन्हें चोटें भी आई थीं। उन्होंने इस मामले की शिकायत सतना थाने में की थी। लोकेश ने बताया कि जब उनकी पत्नी और उसके घरवालों को पुलिस में शिकायत करने की जानकारी हुई, तो उसने धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगी और उनकी बेटी को भी मार देगी। साथ ही, उन्हें और उनके परिवार वालों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देगी।

मच्छर मारने वाली दवा पी चुकी है पत्नी
लोकेश ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है। वह बहुत डरे हुए और परेशान हैं। उन्होंने थाना अजयगढ़ में भी आवेदन पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए अब वे पुलिस अधीक्षक (SP) के पास आवेदन दे रहे हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले और उनकी पत्नी से उन्हें बचाया जाए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पन्ना के SP साईं कृष्ण एस. थोटा ने कहा कि एक युवक ने अपनी पत्नी द्वारा परेशान करने की कहानी बताते हुए आवेदन दिया है। उन्होंने एक वीडियो फुटेज भी बनाया है। चूंकि घटना सतना की है, इसलिए वहां मामला दर्ज किया गया है। संबंधित थाना प्रभारी को इस बारे में बता दिया गया है। SP ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About bheldn

Check Also

वक्फ बिल पर लोकसभा के बाद मोदी सरकार की आज राज्यसभा में अग्निपरीक्षा, जानिए ऊपरी सदन का नंबरगेम

नई दिल्ली, वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में …