गुजरात के जामनगर में जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, 1 पायलट की मौत, एक गंभीर घायल

अहमदाबाद

गुजरात के जामनगर जिले के सुवरडा गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. आसपास का इलाका आग की चपेट में आ गया है और एसपी, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

विमान क्रैश होने के बाद का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा है. आसपास विमान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और आग लगी हुई है. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. साथ ही विमान के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे हैं. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने कहा कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. डेलू ने कहा, “हादसे से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, जबकि दूसरा अभी भी लापता है. क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग लग गई. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी है.

जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने कहा कि जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है. वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं. नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है. विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

पायलट की स्थिति पर सस्पेंस
हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल पायलट की सुरक्षा को लेकर है. रक्षा सूत्रों ने अभी तक पायलट की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने हादसे से पहले पैराशूट जैसी चीज को आसमान में देखा, जिससे संभावना जताई जा रही है कि पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई हो. हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी. जामनगर SP प्रेम सुख डेलू ने बताया ‘वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे. एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है…’

एक महीने में दूसरा हादसा
जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश का एक महीने में ये दूसरा मामला है। इससे पहले 7 मार्च को भी जगुआर प्लेन क्रैश हुआ था। एयरक्राफ्ट ने हरियाणा के अंबाला एयर बेस से अपनी रुटीन उड़ान भरी थी। दोपहर 3 बचकर 45 मिनट के करीब हरियाणा के ही पंचकुला के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय वायुसेना के पास जगुआर डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक फाइटर के 6 स्क्वाड्रन है। जगुआर मुख्य रूप से ग्राउंड अटैक और सामरिक हमलों के लिए इस्तेमाल होता है।

 

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now