वाइन शॉप खोलने के विरोध में दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।

अवधपुरी और ऋषिपुरम चौराहे सहित भोपाल में कई रहवासी क्षेत्रों के पास खोली जा रही शराब की दुकान के विरोध में श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की माताएं, बहनें एवं वहां के रहवासी लगातार कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। दीपक गुप्ता ने रहवासियों से चर्चा कर भोपाल कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन बनाकर क्षेत्रवासियों से हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उनसे चर्चा की चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की जनता की परेशानियों को देखते हुए जल्द ही इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पीएन उपाध्याय, लोकेंद्र शेखावत, सुशील प्रजापति, उपेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

About bheldn

Check Also

अल्कापुरी सोसायटी चुनाव में अल्कापुरी परिवार पैनल विजयी

भेल भोपाल। भेल क्षेत्र की अल्कापुरी के रहवासियों की को—आपरेटिव सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए। …