बेंगलुरु:
मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली। फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद भी सिराज को मौका नहीं दिया गया। अब आईपीएल 2025 में सिराज की बॉलिंग का जलवा देखने को मिला रहा है। मुंबई इंडियंस के बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया।
बोल्ड करके दिया छक्के का जवाब
आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट कैसी बैटिंग करते हैं ये सभी जानते हैं। उन्होंने मोहम्मद सिराज के खिलाफ आईपीएल 2025 का सबसे लंबा छक्का मारा। साल्ट का यह छक्का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर चला गया। इस छक्के की लंबाई 105 मीटर थी। लेकिन सिराज कहां शांत रहने वाले थे। उन्होंने अगली गेंद 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी और साल्ट को बोल्ड कर दिया। उनका ऑफ स्टंप कई फीट दूर जाकर गिरा।
सिराज से पहले ओवर में बच गए थे साल्ट
मोहम्मद सिराज ने तो पारी के पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट कर दिया था। हालांकि विकेटकीपर जोस बटलर की वजह से वह बच गए। साल्ट के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के पास गई। यह आसान कैच था लेकिन बटलर चूक गए। इसके बाद साल्ट को एक और जीवनदान मिला। वह क्रीज से काफी बाहर थे लेकिन मोहम्मद सिराज का थ्रो विकेट पर नहीं लगा। दो जीवनदान के बाद भी साल्ट 13 गेंद पर 14 रन ही बना सके।