साय सरकार ने की निगम, मंडल और आयोग में राजनैतिक नियुक्तियां, 36 नेताओं को मिली जगह

रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार ने लंबे इंतजार के बाद राजनीतिक नियुक्तियां कर दी हैं। अमित शाह के दौरे से ठीक दो दिन पहले सरकार की तरफ से यह नियुक्तियां की गई हैं। निगम और मंडल में पार्टी के कई सीनियर नेताओं को शामिल किया गया है। जिन नेताओं ने विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन दिया था बीजेपी ने उन्हें बड़ा इनाम दिया है। पहली लिस्ट में 36 नेताओं के नामों की घोषणा की गई है।

निगम, मंडल और आयोग में नियुक्ति के दौरान जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को भी साधा गया है। बीजेपी ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली का दौरा किया था। इस दौरे में उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज्य में जल्द ही कैबिनेट विस्तार और निगम मंडल और आयोग में नियुक्तियां की जा सकती हैं।

लिस्ट में किनका किनका नाम

नामपदआयोग का नाम
भूपेश सवन्नीअध्यक्षछत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण
मोना सेनअध्यक्षछत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड
लोकेश कवाड़ियाअध्यक्षछत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम
गौरीशंकर श्रीवासउपाध्यक्षछत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड
शालिनी राजपूतअध्यक्षराज्य समाज कल्याण बोर्ड
चंद्रकांति वर्माउपाध्यक्षराज्य समाज कल्याण बोर्ड
वर्णिका शर्माअध्यक्षराज्य बाल संरक्षण आयोग
राकेश पांडेयअध्यक्षखादी तथा ग्रामउद्योग बोर्ड
शंभुकला चक्रवर्तीअध्यक्षराज्य माटीकला आयोग

 

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now