सालभर में $2 ट्रिलियन बढ़ गया अमीरों का पैसा, 247 नए लोग बने बिलिनेयर, कहां हैं सबसे ज्यादा रईस

नई दिल्ली

फोर्ब्स ने 2025 के लिए दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल अरबपतियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। अब दुनिया में कुल 3,028 अरबपति हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल 247 अरबपति ज्यादा हैं। इन सभी अरबपतियों के पास कुल मिलाकर $16.1 ट्रिलियन की संपत्ति है। यह रकम पिछले साल के मुकाबले $2 ट्रिलियन ज्यादा है। अरबपतियों की लिस्ट में अमेरिका सबसे आगे है। अमेरिका में 902 अरबपति हैं। चीन 516 अरबपतियों के साथ दूसरे और भारत 205 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है। मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस हैं जबकि दुनिया में उनका 18वां स्थान है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की कुल नेटवर्थ $92.5 बिलियन है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी $56.3 बिलियन की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 28वें स्थान पर हैं। वह एशिया में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे चीन के झांग यिमिंग ($65.5 बिलियन) 23वें और झोंग शानशान ($57.7 बिलियन) 26वें नंबर पर हैं।

भारत में अरबपतियों की संख्या थोड़ी बढ़ी है। पिछले साल 200 अरबपति थे, जो अब बढ़कर 205 हो गए हैं। इन सभी के पास कुल $941 बिलियन की संपत्ति है। पिछले साल यह आंकड़ा $954 बिलियन था। देश के दो सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में $20 बिलियन से ज्यादा की गिरावट आई है। इसकी वजह से कुल नेटवर्थ में कमी आई है। भारत के टॉप 10 रईसों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ($92.5 बिलियन), गौतम अडानी ($56.3 बिलियन), सावित्री जिंदल एंड फैमिली ($35.5 बिलियन), शिव नाडर ($34.5 बिलियन), दिलीप सांघवी ($24.9 बिलियन), साइरस पूनावाला ($23.1 बिलियन), कुमार मंगलम बिड़ला ($20.9 बिलियन), लक्ष्मी मित्तल ($19.2 बिलियन), राधाकिशन दमानी ($15.4 बिलियन) और कुशल पाल सिंह ($14.5 बिलियन) शामिल है।

टॉप 50 में 6 महिलाएं
अगर दुनिया के अमीरों की लिस्ट देखें तो एलन मस्क सबसे ऊपर बने हुए हैं। उन्होंने एक साल में अपनी संपत्ति लगभग दोगुनी कर ली है। मार्क जुकरबर्ग दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में एलन मस्क ($342 बिलियन), मार्क जुकरबर्ग ($216 बिलियन), जेफ बेजोस ($215 बिलियन), लैरी एलिसन ($192 बिलियन), बर्नार्ड अरनॉल्ट और परिवार ($178 बिलियन), वॉरेन बफे ($154 बिलियन), लैरी पेज ($144 बिलियन), सर्गेई ब्रिन ($138 बिलियन), अमानसियो ओर्टेगा ($124 बिलियन), स्टीव बाल्मर ($118 बिलियन) शामिल हैं। इस लिस्ट में 10 में से 8 अमेरिकी हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट और स्पेन के अमानसियो ओर्टेगा ही इसमें जगह बना पाए हैं।

एलिस वॉल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं। वह वॉलमार्ट की प्रमोटर वॉल्टन फैमिली से हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनका 15वां स्थान है। उनकी नेटवर्थ $101 बिलियन है। उनके भाई, रॉब वॉल्टन और जिम वॉल्टन क्रमश: 11वें और 12वें स्थान पर हैं। टॉप 50 में सिर्फ छह महिलाएं ही शामिल हैं। इनमें फ्रांसुआ बेटेनकोर्ट मायज ($81.6 बिलियन) 20वें, जूलिया कोच ($74.2 बिलियन) 21वें, जैकलिन मार्स ($42.6 बिलियन) 33वें, राफेला एपोंटे ($37.7 बिलियन) 44वें स्थान और सावित्री जिंदल ($35.5 बिलियन) 48वें स्थान पर हैं। कभी दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे बिल गेट्स अब 13वें स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति $108 बिलियन है।

About bheldn

Check Also

भारत पर 26,  चीन पर 34, PAK पर 29, इजरायल पर 17%…. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया …