लोकसभा में जब ‘भटक गए’ अखिलेश यादव, स्‍पीकर को बोलना पड़ा- ‘जरा वक्‍फ पर भी आ जाओ’

लखनऊ

लोकसभा में वक्‍फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करते समय सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव मुद्दे से भटकते नजर आए। कभी वो महाकुंभ तो कभी नोटबंदी पर बोलते रहे। जब बात ज्‍यादा हो गई तो स्‍पीकर ओपी बिरला को कहना पड़ा- ‘अखिलेश जी, वक्‍फ के मुद्दे पर भी आ जाओ।’ वक्‍फ संशोधन बिल की कमियां गिनाते गिनाते अखिलेश यादव ने महंगाई, गंगा सफाई और किसानों की समस्‍याओं का मुद्दा उठा दिया।

अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 में हुई मौतों और गायब हुए लोगों के बारे में भी सरकार से जवाब मांगा है। सदन में बिल पर बहस के दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह बिल सरकार की नाकामियों को दिखाता है। उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी कई जगहों से नोट निकल रहे हैं। किसानों और महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार विफल रही है।

क्या गंगा नदी साफ हो गई है?
अखिलेश ने यह भी पूछा कि क्या गंगा नदी साफ हो गई है और क्या स्मार्ट सिटी बन गई हैं? अखिलेश यादव ने कहा कि भारत देश सबको साथ लेकर चला है। उन्होंने ईद के दौरान लगी पाबंदियों का भी जिक्र किया और मंत्री से इसका कारण बताने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जब भी कोई नया बिल लाती है, तो वह अपनी नाकामी छिपाती है।

क्या कुंभ कारोबार की जगह है?
अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महाकुंभ को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन वहां लोगों की जान गई. उन्होंने सरकार से कुंभ में मरने वालों और गायब हुए 1000 हिंदुओं के बारे में जानकारी देने को कहा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर कारोबार कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कुंभ कारोबार की जगह है?

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now