लखनऊ:
मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए इस्तेमाल किए गए नीले रंग के ड्रम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स और जोक्स बन रहे हैं। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च को उसकी हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के टुकड़े करके नीले ड्रम में डाले और ऊपर से सीमेंट भर दिया। 1 अप्रैल को लखनऊ में मूर्ख दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सपा के प्रवक्ता दीपक रंजन ने मंच पर नीला ड्रम देकर चौंका दिया। इस घटना से वहां मौजूद लोग खूब हंसे।
ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें X हैंडल पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए। इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह और महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं।
नीला ड्रम खरीदने वालों में आई कमी
गौरतलब है कि सालों से नीले ड्रम का उपयोग लोग घरों का सामान और राशन रखने में करते आए हैं। लेकिन मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद इसकी छवि पूरी तरह से बदल गई है। मेरठ के व्यापारी अब अगर कोई नीला ड्रम खरीदने आता है तो उससे पहचान पत्र भी मांग रहे हैं। इस घटना से हमारा पूरा कारोबार प्रभावित हुआ है। लोग अब नीला ड्रम खरीदने से बच रहे हैं। ज्यादातर लोग नीला ड्रम की जगह सफेद और नारंगी रंग के ड्रम खरीदने लगे हैं।