भेल भोपाल।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चुनाव 12 अप्रैल को होंगे। 5 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। नाम वापसी 8 अप्रैल तक होगी। उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 9 अप्रैल को जारी होगी। 12 अप्रैल को मतदान होगा। इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और एक्जीक्यूटिव मेंबर के लिए चुनाव होंगे। यह चुनाव हर दो साल में होते हैं। यह जानकारी चुनाव अधिकारी महेंद्र भगत ने दी।