उपाध्याय बीएचईएल भोपाल यूनिट के मुखिया बने

भेल भोपाल।

महाप्रबंधक प्रदीप कुमार उपाध्याय भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट के मुखिया बने। यह आदेश भेल दिल्ली कारपोरेट ने गुरुवार को जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि उन्हें पहले ही इस यूनिट में जीएम आपरेशन बनाया गया था। उसी समय यह तय हो गया था कि वे ही इस यूनिट के मुखिया बनेंगे। वित्तीय वर्ष 2024—25 की समाप्ति के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है। वे काफी समय से इस यूनिट में काम कर रहे हैं। उनकी ईमानदार छवि के चलते उन्हें जीएम हेड बनाया गया उन्हें ईडी के पावर दिए गए हैं वे जल्द ही इस यूनिट में कार्यभार ग्रहण करेंगेे वहीं ईडी श्री रामनाथन अब फुल पॉवर के साथ भेल दिल्ली कॉरपोरेट में डायरेक्टर ई एंड आरडी का काम देखेंगे।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now