रायपुरः
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों की बैठक की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के दो जिला अध्यक्षों को मंच से अपनी बात रखने का मौका मिला। इस दौरान रायगढ़ जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने राहुल गांधी के सामने कांग्रेस की गुटबाजी की पोल खोल दी। उन्होंने मंच से बड़े नेताओं को भी टारगेट किया। इस दौरान मंच पर मौजूद नेता उनको देखते रह गए।
रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला का मीटिंग में गुटबाजी पर गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के सामने नाराजगी जताई। भूपेश बघेल और दीपक बैज भी जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला की बात सुनते रहे। पार्टी के सत्ता में होने पर संगठन की कमजोरी पर रखी बात।
क्या कहा अनिल शुक्ला ने
उन्होंने कहा कि 2018 का विधानसभा चुनाव हमारे यहां संगठन ने लड़ा तो हम चुनाव जीते लेकिन 2023 का चुनाव जनप्रतिनिधियों ने लड़ा तो हम हार गए। इसके बाद उन्होंने कहा कि देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस में हर नेता की एक टीम है। एक राहुल जी की टीम, एक भूपेश जी की टीम, एक सचिन जी की टीम और एक दीपक बैज की टीम। उन्होंने कहा कि इनकी टीम के लोग तभी दिखाई देते हैं जब इनके नेता आते हैं लेकिन कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। ऐसे में बड़े नेताओं को यह कहना चाहिए की क्या तुम कांग्रेस के उस कार्यक्रम में गए थे। तुम मेरी टीम में तभी रहोगे जब कांग्रेस की टीम के बनागे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कांग्रेस की टीम अपने आप बड़ी हो जाएगी।
राहुल गांधी ने गौर से सुनी बात
रायगढ़ जिला अध्यक्ष जब बोल रहे थे तब राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट और भूपेश बघेल मंच पर मौजूद थे। राहुल गांधी ने अनिल शुक्ला की बात को गौर से सुना और विचार करने का भरोसा दिया। हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि अनिल शुक्ला इस तरह का बयान देंगे। इंदिरा भवन में आयोजित इस बैठक में राहुल गांधी के सामने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी।
लगातार हार रही है चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2023 से कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली। उसके बाद लोकसभा, उपचुनाव और फिर नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।