‘मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ…’, वक्फ बिल पर जेडीयू में बगावत! MLC गुलाम गौस का CM नीतीश कुमार पर हमला

पटना

जेडीयू में वक्फ बिल को लेकर नाराजगी है। जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने इस बिल को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने राष्ट्रपति से इसे वापस भेजने की मांग की है। गुलाम गौस ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ बिल की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है।

गुलाम गौस ने वक्फ संशोधन बिल को संविधान के खिलाफ बताते हुए राष्ट्रपति से अपील की है कि इस अलोकतांत्रिक बिल को वापस भेज दें। उन्होंने शायराना अंदाज में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा ‘-मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है, फैसला हमें क्या देगा?’

कृषि कानून की तरह वक्फ बिल भी वापस हो
जेडीयू एमएलसी ने आरोप लगाया कि वक्फ बिल की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे देश में कृषि कानून वापस लिया गया, वैसे ही वक्फ बिल भी वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मुस्लिम समाज को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर न करने की चेतावनी दी है।

रंगनाथ मिश्रा कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें मुसलमानों से इतनी ही हमदर्दी है तो सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा कमीशन की सिफारिशों को लागू करें। इन कमेटियों ने मुस्लिम समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए थे।

गुलाम गौस ने कहा- ‘ पार्टी के सांसदों ने संसद में बिल का समर्थन किया, वह उनकी इच्छा है।’ उन्होंने कहा- ‘किसान आंदोन में 700 लोग मारे गए, खुद के लिए देश को अब दोबारा आंदोलन की भट्टी में मत डालिए। मुस्लिम समाज को सड़क पर उतरने से बचाने का काम प्रधानमंत्री करें।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now