‘मुंह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट’, अखिलेश यादव ने 2 दिन बाद अमित शाह के बयान पर कसा तंज

लखनऊ:

दो दिन पहले मंगलवार को लोकसभा में वक्‍फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान मजेदार वाकया पेश आया। केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण के दौरान सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा- ‘आप हमारे योगी जी के बारे में कुछ कहेंगे’ तो अमित शाह ने तत्‍काल जवाब दिया- ‘वह भी रिपीट होंगे’। शाह का जवाब आते ही सामने अखिलेश के खेमे में मौजूद सांसदों में सन्‍नाटा छा गया और भाजपा सांसद अपनी मेजें थपथपाते हुए खिलखिलाने लगे। अब अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिये अमित शाह पर तंज कसा है।

शुक्रवार को सुबह अपने X हैंडल पर अखिलेश यादव ने लिखा है- ‘मुंह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट!’। दरअसल, कुछ समय पहले अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को आउटगोइंग सीएम करार दिया था। यह भी कहते रहे हैं कि भाजपा में दिल्‍ली और लखनऊ में सब ठीक नहीं चल रहा है। अखिलेश ने यहां तक कहा है कि अब बुलडोजर कोई और चलवा रहा है। अब क्‍या विदाई की बेला में पद के साथ पहचान भी छीन लेंगे। ये अच्‍छी बात नहीं।

अब पता नहीं किसका रिप्‍लेसमेंट होने जा रहा: अखिलेश
अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कहा था कि मुझे एक अखबार के जरिये पता चला है कि दिल्‍ली का सबसे अच्‍छा रिप्‍लेसमेंट कर सकता है तो योगी जी कर सकते हैं। अब पता नहीं किसका रिप्‍लेसमेंट होने जा रहा है। कौन से बाबा दिल्‍ली चले गए। महाकुंभ तो खत्‍म हो गया। यह बात मैं भी नहीं समझ पा रहा हूं कि एक विधायक कौन से बाबा को दिल्‍ली भेजने की बात कर रहे हैं।

पार्टी की वजह से ही सीएम की कुर्सी पर हूं: योगी
इन कयासबाजियों को लेकर स्‍वयं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी एक न्‍यूज एजेंसी से इंटरव्‍यू में जवाब दिया है। योगी ने कहा कि अगर मेरी भाजपा के केंद्रीय नेताओं के साथ सामंजस्‍य सही नहीं रहता तो क्‍या वह मुख्‍यमंत्री पद पर बने रह सकते हैं। वह पार्टी की वजह से ही सीएम की कुर्सी पर हैं। बाकी बोलने के लिए कोई कुछ भी बोलता है। किसी का मुंह थोड़े ही बंद कर सकता हूं।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now