भोपाल में वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले जाएंगे जेल—सांसद आलोक शर्मा

भोपाल

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले सेंट्रल जेल जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का कुछ लोग विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कतिपय नेताओं के नाम उजागर होने वाले हैं। चच्चा, मम्मा, पहलवान जैसे बड़े लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अतिक्रमण किया है।

लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। अब इसे लेकर समर्थन और विरोध में नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले सेंट्रल जेल जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का कुछ लोग विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कतिपय नेताओं के नाम उजागर होने वाले हैं। उन्हें दिक्कत हो रही है। लीड करने वाले नेता विरोध कर रहे हैं। वक्फ की सम्पत्तियों से चौथ वसूली होती है। सभी सम्पत्तियों की जांच होगी। सम्पत्तियों के नाम पर लूटपाट करने वालों पर अपराध पंजीबद्व होगा, इनको सेंट्रल जेल भेजा जाएगा।

चच्चा, मम्मा, पहलवान जैसे बड़े लोगों ने किया अतिक्रमण
शर्मा ने कहा कि चच्चा, मम्मा, पहलवान जैसे बड़े लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अतिक्रमण किया है, या गलत इनायत हिब्बेनामे बनाकर जमीन कहीं की, रजिस्ट्री कहीं की और निर्माण कहीं और किया है तो अब उनका खेल खत्म होगा। जिन्होंने भी इंक्रोचमेंट किया है, वे सब जेल जाएंगे। आलोक शर्मा ने वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे और भ्रष्टाचार के बड़े खेल को खत्म करने की बात कही है।

मुस्लिम समाज के गरीबों को न्याय दिलाने के लिए बना कानून
आलोक शर्मा ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के गरीबों और बहनों को न्याय दिलाने के लिए बनाया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून के बाद अब वक्फ कानून के जरिए इस दिशा में एक और कदम उठाया है।उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित हो चुका है। बहुत जल्द राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून लागू हो जाएगा।

बोर्ड की जमीन किराए पर चला रहे कांग्रेसी नेता
आलोक शर्मा ने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने वक्फ कमेटी के जरिए जमीनों पर अतिक्रमण किया और उन्हें किराए पर चलाया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में ऐसे नेताओं के नाम सामने आएंगे। सांसद ने सिकंदरी सराय, लक्ष्मी टॉकीज और आरिफ नगर जैसी जगहों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि वहां वक्फ की जमीनों पर किसका कब्जा है और कौन अवैध वसूली कर रहा है। से शर्मा ने कहा कि वह मुस्लिम समाज के नौजवानों, माताओं-बहनों की शिकायतों को सुनते हैं। उन्होंने ताजुल मस्जिद के पास सिद्दीक हसन तालाब का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां रातों-रात नर्सिंग होम तक बना दिए गए। शर्मा ने कहा कि खसरा बस स्टैंड का बताकर रात में निर्माण और फर्जी रजिस्ट्री का खेल अब नहीं चलेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार करने वालों का ठिकाना अब भोपाल की सेंट्रल जेल होगा।

कानून बनेगा और दोषियों को सजा मिलेगी
सांसद शर्मा ने कहा कि महापौर रहते पुराने भोपाल को नए भोपाल से जोड़ने के लिए स्मार्ट रोड बनाई थी, जिसका विरोध भी हुआ, लेकिन जनसेवा उनकी प्राथमिकता रही। वक्फ के नाम पर भ्रष्टाचार और चोरी करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। कानून बनेगा और दोषियों को सजा मिलेगी। भोपाल में जमीन पर लूट-खसोट की इजाजत नहीं दी जाएगी। मुस्लिम समाज के गरीबों की सेवा ही उनका लक्ष्य है। शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार और मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बेहतर काम कर रही है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now