भेल भोपाल।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर जब चारों तरफ मां की आराधना की गूंज सुनाई और दिखाई दे रही है, ऐसे समय में चुनरी यात्रा हम सबको भक्ति भाव से भर देती है। यह बात उन्होंने पुराना शिवनगर जंबूरी मैदान में चुनरी यात्रा में कही। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में मातृशक्ति की सहभागिता से ही सनातन धर्म दुनिया को राह दिखाने का काम कर रहा है। मातृ शक्तियां 9 दिन के उपवास के बावजूद भी इस चुनरी यात्रा में शामिल हुई हैं और पैदल मां कंकाली के धाम पहुंचेंगे। मां कंकाली का आशीर्वाद आप सबको अपार कृपा के रूप में मिले। इतनी धूप में नंगे पैर अगर हमारी बहनें मां की आराधना करने जा रही हैं तो उनकी हर मनोकामना मां पूरी करें। चुनरी यात्रा के दौरान आयोजक प्रकाश प्रजापति, संतोष गुप्ता, केएल शर्मा, छाया ठाकुर, ममता विश्वकर्मा, मनोहर मेहरा, बृजेश व्यास और सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।