भेल भोपाल।
बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय भेल भोपाल शोध केन्द्र से खुशबू पैगवार को “भारत वर्ष में आयुष उत्पादों की विपणन व्यूह रचना का मूल्यांकन: पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के विशेष संदर्भ में ” विषय पर वाणिज्य संकाय में शोध प्रबंध प्रस्तुत करने पर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। खुशबू पैगवार ने पतंजलि और डाबर के उत्पादों पर शोधात्मक अध्ययन कर पाया कि वर्तमान में प्रभावशाली विज्ञापन, विपणन रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। विपणन में वस्तुओं और सेवाओं के क्रय विक्रय से पूर्व और पश्चात की क्रियाएं भी शामिल होती हैं। आयुष उत्पाद स्वास्थ्य से संबंधित होते अत उनको क्रय करते समय उपभोक्ता की संवेदनशीलता अधिक रहती है। आयुर्वेद जैसी प्राकृतिक उपचार प्रणाली का इतिहास लगभग पांच हजार साल पुराना है। भारत वर्ष मे वर्तमान में भी आयुष उत्पाद लोकप्रिय हैं। विपणन रणनीति उत्पाद, मूल्य और स्थान से भी प्रभावित होती है। भारत में आयुष उत्पादों का भविष्य उज्जवल है। खुशबू पैगवार ने यह शोधकार्य प्राचार्य डा. संजय जैन प्राध्यापक वाणिज्य के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।