भोपाल।
भोपाल में अब यात्रियों को आरामदेह ठहरने की सुविधा मिलने जा रही है। यहां प्रदेश का पहला पॉड होटल शुरू हो गया है, जिसमें कुल 78 रूम बनाए गए हैं। जिसमे 20 परिवारों के लिए और 20 रूम खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किए गए हैं। जिसका उद्घाटन सांसद आलोक शर्मा ने किया।
यह पॉड होटल भोपाल रेलवे स्टेशन के पास स्थित है और यात्रियों के लिए एक बेहतरीन सुविधा है। इस पॉड होटल की तर्ज पर पहले देश में मुंबई में पॉड होटल शुरू हुआ था, और अब धीरे-धीरे इसे देशभर में स्थापित किया जा रहा है। इस होटल की खासियत है कि किराया प्रति घंटे 200 रुपये होगा, जिससे यह यात्रियों के लिए बेहद किफायती और सुविधाजनक साबित होगा। भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने इस पॉड होटल का उद्घाटन किया और कहा कि रेलवे लगातार नए आयाम गढ़ रहा है, और यह पॉड होटल उसी का हिस्सा है।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में रानी कमलापति सहित भोपाल के अन्य स्टेशनों पर भी पॉड होटल खोले जाएंग इसके साथ ही सांसद आलोक शर्मा ने वक्फ संशोधन बिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वक्फ बिल का कुछ लोग विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कतिपय नेताओं के नाम उजागर होने वाले हैं और उन्हें दिक्कत हो रही है, सभी सम्पत्तियों की जांच होगी सम्पत्तियों के नाम पर लूटपाट करने वालों पर अपराध दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।