दवा डालने पर कीड़े बिलबिलाने लगते है… वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दिया विवादित बयान

उन्नाव:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सांसद और बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने वालों पर विवादित बयान दिया है। साक्षी महाराज ने कहा कि जब दवा डाली जाती है तो कीड़े बिलबिलाने लगते है। बीजेपी सांसद ने कहा कि जो लोग राष्ट्र के साथ अब तक धोखा करते रहे, खोखला करते रहे उनका बिलबिलाना स्वाभाविक है।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक कार्यक्रम के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक देश की संसद में पास होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। साक्षी महाराज ने कहा कि यह नया भारत है, मोदी और योगी का भारत है। उपेक्षित, शोषित और जिन मुसलमानों के साथ अब तक अन्याय हुआ है, ऐसे लाखों मुसलमानों के साथ इस बिल से न्याय दिया गया है।

महाकुंभ से लेकर लोकसभा को वक्फ की जमीन बताया
बीजेपी सांसद ने कहा कि पार्लियामेंट का यह पहला विधेयक है, जिसे लेकर इतनी देर तक बहस हुई और रात 3 बजे तक संसद चली। देश की स्थिति बहुत बुरी हो गई थी । महाकुंभ नहाने गए और बोल दिया कि वक्फ की जमीन है, खाली करो। नई लोकसभा बनाई, वहां भी बोले वक्फ की जमीन है, खाली करो।

10.50 लाख गरीब मुस्लिमों को मिलेगा लाभ
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ पर निशाना साधते हुए कहा किसी की जेब से छीन करके दान करें, किसी के मकान को दान कर दूं, यह तो परम्परा नहीं हो सकती है। वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद 10.5 लाख गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा। वक्फ संसोधन विधेयक पास होने के बाद से गरीब मुसलमानों में खुशी है।

उन्नाव सिंचाई विभाग के लिए भूमि पूजन
शनिवार को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज उन्नाव जिले के दौरे पर आए थे। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने 4.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उन्नाव सिंचाई विभाग के कार्यालय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिले के अन्य नेता भी उपस्थित रहे।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now