भेल भोपाल।
कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के ऑडिटोरियम में महाकवि प्रकाश पटेरिया के 68 वें जन्म दिवस के अवसर पर वरिष्ठ गीतकार दिनेश प्रभात भोपाल की अध्यक्षता एवं शालेय शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा,वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र सिकरवार,कल्किधाम के परम पूज्य स्वामी ऋषभदेव जी,प्रख्यात कवि अशोक भाटी उज्जैन,चर्चित गीतकार सुनील तिवारी छतरपुर, गोविन्द दत्तात्रेय गंधे निदेशक कालिदास अकादमी उज्जैन की उपस्थिति में अष्टम अखिल भारतीय कवि महाकुंभ आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के अतिरिक्त, झारखंड,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,देहली,पंजाब,पश्चिम बंगाल,बिहार,राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,गुजरात राज्य के लगभग 150 कवि,गीतकार,गजलकार, व्यंग्यकार सम्मिलित हुए। प्रचार एवं जनसंपर्क, बीएचईएल के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं सुपरिचित कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” ने तकनीकी क्षेत्रों में हिन्दी की महत्ता,उपयोगिता एवं हिंदी के प्रभाव परिणामों पर केंद्रित कविता प्रस्तुत कर रचनाकारों का दिल जीत लिया। महाकवि प्रकाश पटेरिया एवं दिनेश प्रभात वरिष्ठ गीतकार ने सुरेश सोनपुरे”अजनबी” को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया।