तिरुवनंतपुरम,
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीआईएम) को नया महासचिव मिल गया है. 71 साल के केरल सरकार के पूर्व मंत्री एमए बेबी को सीपीआईएम का नया महासचिव चुना गया है. उन्होंने सिताराम येचुरी का स्थान लिया है, जिनका सितंबर 2024 में निधन हो गया था. एमए बेबी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं, पहले केरल के शिक्षा मंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं. बेबी केरल से पार्टी के महासचिव बनने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं. उनसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल के पहले मुख्यमंत्री ई.एम.एस. नंबूदरीपाद ने इस पद को संभाला था.
एमए बेबी का जन्म केरल के कोल्लम में 5 अप्रैल 1954 को हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा प्रक्कुलम लोअर प्राइमरी स्कूल और प्रक्कुलम एनएसएस हाई स्कूल में प्राप्त की. जिसके बाद उन्होंने केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन के जरिए राजनीति में एंट्री ली. बेबी की शिक्षा और राजनीति में लंबी पृष्ठभूमि ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार बनाया.
बेबी को ऐसे समय महासचिव नियुक्त किया गया है जब सीपीआई(एम) पार्टी कई महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके नेतृत्व से पार्टी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. सीपीआई(एम) ने एक महत्वपूर्ण आयोजन में अपनी नई केंद्रीय समिति का गठन किया है, जिसमें 85 सदस्य शामिल हैं. इस समिति में 20% महिलाएं शामिल हैं, जो संगठन के भीतर महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.
शशि थरूर ने दी बधाई
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सीपीआई(एम) के महासचिव बनने के लिए एमए बेबी को बधाई दी है. शशि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘मेरे मित्र एमए बेबी को महासचिव चुने जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि वे अपनी पार्टी का नेतृत्व बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ करेंगे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं’.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने दी बधाई
तमिनलाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सीपीआई(एम) के महासचिव बनने के लिए एमए बेबी को शुभकामनाएं दी है. स्टालिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘इमरजेंसी के समय उन्होंने छात्र नेता के रूप में संघर्ष किया. फिर केरल की शिक्षा नीति को नई दिशा दी. उनका सफर संकल्प और उद्देश्य का प्रतीक रहा है’.