नई दिल्ली:
इंग्लैंड के टॉम बैंटन ने काउंटी क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। समरसेट के लिए खेलते हुए उन्होंने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ तिहरा शतक लगाया। यह पारी खेलकर बैंटन ने ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर और वेस्ट इंडीज के विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने समरसेट के लिए काउंटी चैंपियनशिप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
400 रन बनाने से चूके टॉम बैंटन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे जस्टिन लैंगर ने 2006 में सरे के खिलाफ 342 रन बनाए थे। इसके अलावा, बैंटन ने वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है। रिचर्ड्स ने 1985 में वारविकशायर के खिलाफ 322 रन बनाए थे। बैंटन ने अपनी पारी में 403 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 56 चौके और 2 छक्का लगाया। वह 400 रन की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन टॉम हिंली का शिकार बन गए।
समरसेट के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
टॉम बैंटन- 371 रन, बनाम वॉर्सेस्टरशायर (2025)
जस्टिन लैंगर- 342 रन, बनाम सरे (2006)
विव रिचर्ड्स- 322 रन, बनाम वारविकशायर (1985)
जस्टिन लैंगर- 315 रन, बनाम मिडलसेक्स (2007)
बैंटन ने जेम्स रेव के साथ मिलकर 371 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी क्लब के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले, जॉन फ्रांसिस और इयान ब्लैकवेल ने 2005 में डरहम यूसीसीई के खिलाफ 320 रनों की साझेदारी की थी। विकेटकीपर बल्लेबाज रेव ने 275 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली।
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड थे
टॉम बैंटन आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भी शामिल हुए थे लेकिन किभी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर बोली नहीं लगाई। वह एमआई एमरिट्स के लिए खेलते हुए यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 11 मैचों में बैंटन ने 55 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और तीन फिफ्टी शामिल थी।