देहरादून,
देहरादून जिले के विकासनगर मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब एक सवारी बस देहरादून से विकासनगर की ओर जा रही थी और सामने से आ रहे एक लोडर वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास हुआ. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, टक्कर के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे. घायलों को रेस्क्यू कर तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में रेफर किया गया. वहीं, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.
सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने घायलों के परिजनों को सूचना देने और उनके इलाज की व्यवस्था में सहयोग किया. फिलहाल, पुलिस पूरे हादसे की जांच में जुटी है. यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार थी, ब्रेक फेल हुआ या फिर किसी अन्य तकनीकी खराबी से यह हादसा हुआ.
उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज उच्च स्तरीय अस्पताल में चल रहा है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.