शादीशुदा जिंदगी में तनाव बना मौत की वजह, बेंगलुरु में टेक प्रोफेशनल ने की खुदकुशी

बेंगलुरु,

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चिक्कबनवारा स्थित DX स्मार्ट नेस्ट अपार्टमेंट्स में एक 40 साल के सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर मृत अवस्था में मिले हैं. पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना के बाद समाज में चिंता की लहर फैल गई है.

मृत अवस्था में मिला सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर?
मृत शख्स की पहचान प्रशांत नायर के तौर पर हुई. जो कि मल्टीनेशनल कंपनी लेनोवो कंपनी में वरिष्ठ सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर पद पर कार्यरत थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रशांत का अपनी पत्नी पूजा नायर से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों की वैवाहिक जीवन में खटास आ गई थी. हालांकि, परिवारवालों के कहने पर कपल साथ में रह रहे थे.

प्रशांत ने अपने पीछे 8 साल की एक बेटी को पीछे छोड़ दिया है. प्रशांत की मौत से परिवार को गहरा शोक लगा है. रविवार को जब प्रशांत फोन नहीं उठा रहे थे, तो उनके पिता उन्हें देखने घर पहुंचे. जब उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो बेटे को मृत अवस्था में पाया.

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, UDR दर्ज
पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सोलदेवनाहल्ली पुलिस स्टेशन ने मामले में अप्राकृतिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

About bheldn

Check Also

UP: बिजनौर में बजरंग दल नेता की गला रेतकर हत्या, सौतेले परिवार पर जमीन के लिए हत्या का आरोप

बिजनौर , बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी …