सिवान:
बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज में एक बड़ी घटना घटी है। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना तेगड़ा हरकेशपुर गांव में हुई, जहां केंद्रीय विद्यालय बनना है। सांसद और डीएम जमीन का निरीक्षण करने गए थे। ग्रामीणों ने जमीन पर अपना दावा बताते हुए हमला बोल दिया। पुलिस ने दोनों को सुरक्षित निकालकर वहां से भेजा।
जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे सांसद और डीएम
जानकारी के अनुसार, यह घटना महाराजगंज के टेगड़ा हरकेशपुर गांव की है। यहां एक केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होना है। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों ने सांसद और डीएम पर पत्थर, ईंट और लाठी-डंडों से हमला किया। ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने बीजेपी सांसद और डीएम को गाड़ी में बिठाकर वहां से सुरक्षित निकाला। इस घटना में दोनों बाल-बाल बच गए।
केंद्रीय विद्यालय का होना है निर्माण
बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होना है, वह गैर मजरूआ जमीन है। गैर मजरूआ जमीन का मतलब है, ऐसी जमीन जो सरकार की है, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को आवंटित नहीं की गई है। इस जमीन पर पिछले कई सालों से स्थानीय ग्रामीणों का कब्जा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस जमीन को सरकार को नहीं देंगे और ना ही इस पर केंद्रीय विद्यालय बनने देंगे। उनका कहना है कि इसी जमीन से उनकी रोजी-रोटी चलती है। वे इस जमीन पर खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
जमीन देना नहीं चाहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि इसी जमीन पर खेती करके उनका घर परिवार चलता है। वे इस जमीन को नहीं छोड़ना चाहते है। जब महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान के डीएम मुकुल कुमार केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन देखने पहुंचे, तो लोग गुस्से में आ गए। ग्रामीणों को लगा कि अब जल्द ही जमीन को खाली कराया जाएगा। जब सांसद और डीएम जमीन का निरीक्षण करने के बाद लौटने लगे, तब ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने स्थिति को संभाला और किसी तरह सांसद और डीएम की गाड़ी को वहां से निकाला। कहा जा रहा है कि इस मामले में प्रशासन द्वारा कुछ ग्रामीणों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।