दिल्ली के गोकुलपुरी में हिमांशु की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी के गोकुलपुरी में हिमांशु नाम के शख्स की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा कि चाकू मारकर हत्या की गई है। दूसरे समुदाय के तीन लड़कों पर हत्या का आरोप लगा है। मृतक युवक की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। हिमांशु की चाकू मारकर हत्या की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच मेंं जुटी हुई है।

19 वर्षीय हिमांशु की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। इसकी वजह से जाम जैसे हालात बनने लगे। पुलिस की टीम लोगों को समझाने में और हालात सामान्य बनाने में जुटी है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि हिमांशु की हत्या किन वजहों से की गई है। इस बीच पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने की जानकारी दी है।

ये भी जानकारी मिल रही कि हिमांशु की हत्या में एक लड़की से दोस्ती के चक्कर में हुई है। बताया जा रहा कि दूसरे समुदाय के जिन युवकों पर मर्डर के आरोप लगे हैं, उनमें से किसी एक आरोपी की बहन से हिमांशु की दोस्ती थी। इसी वजह से आरोपी शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिमांशु की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now