1.7 C
London
Wednesday, December 31, 2025
Homeराज्यलॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे जीशान अख्तर ने कराया बीजेपी नेता पर ग्रेनेड...

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे जीशान अख्तर ने कराया बीजेपी नेता पर ग्रेनेड अटैक, पंजाब पुलिस का बड़ा दावा

Published on

चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया है है। पुलिस के मुताबिक हमले के आरोपियों को वारदात के 12 घंटे के अंदर ही पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस के मुताबिक जालंधर में पूर्व मंत्री कालिया के घर पर हमला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर किया गया है। पुलिस का दावा है कि इस हमले में पाकिस्तान गैंगस्टर शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर की भूमिका है। जीशान अख्तर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वांटेड है। एजेंसियां पहले से ही उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थीं। पुलिस का मानना है कि यह हमला एक क्रॉस बॉर्डर प्लैंड अटैक था, जिसका मकसद पंजाब में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ना था।

इस आतंकी संगठन पर शक की सुई
चंडीगढ़ में पंजाब से स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा कि बीजेपी नेता के घर पर हमले के पीछे आईएसआई और उग्रवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का हाथ है। ये ऐसी आतंकी गतिविधियों से पंजाब की धार्मिक तनाव पैदा करना चाहते हैं। डीजीपी ने बताया कि जीशान अख्तर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का है और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी इस हमले का मास्टरमाइंड है। पंजाब पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में ज्यादा डिटेल जानकारी नहीं दी जा सकती है क्योंकि जांच प्रभावित हो सकती है। शुक्ला ने कहा कि हम इस मामले में हैप्पी पासिया और अन्य लोगों के साथ-साथ बीकेआई की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया, जिसके बाद हमले में इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा के साथ दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया।

कालिया ने आप सरकार पर बोला हमला
पिछले कुछ महीनों में पंजाब में बार-बार ग्रेनेड हमलों के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि ऐसे ज्यादातर मामले सुलझ गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोरंजन कालिया ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस जांच से संतुष्ट है तो वह भी संतुष्ट हैं। कालिया ने कहा कि पुलिस को यह भी जांच करनी चाहिए कि जिन लोगों को उन्होंने गिरफ्तार किया है, क्या उन्होंने पंजाब के अन्य हिस्सों में भी हमले किए हैं। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। पाकिस्तान हमेशा पंजाब में परेशानी पैदा करने की कोशिश करता है। पंजाब पुलिस की पहली जिम्मेदारी शांति बनाए रखना है। दुर्भाग्य से पिछले तीन सालों से पंजाब पुलिस कमजोर नजर आ रही है।

 

Latest articles

भोपाल का ईरानी डेरा 12 राज्यों में फैला अपराध का नेटवर्क

भोपाल।राजधानी भोपाल का कुख्यात ईरानी डेरा यूं ही बदनाम नहीं है। यहां रहने वाले...

एसआईआर 5 जनवरी से 1.16 लाख नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई शुरू

भोपाल।स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के दस दिन...

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह बने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष

भोपाल ।राज्य शासन द्वारा डॉ. अवधेश प्रताप सिंह को मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का...

डॉ. रवि ठक्कर अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत

भोपाल ।अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण जिवेंद्री द्वारा अपेक्स बैंक के...

More like this

सीहोर में चलती बाइक में हुआ ब्लास्ट युवक की मौके पर मौत

सीहोर।जिले में एक दर्दनाक हादसे में चलती बाइक में अचानक हुए ब्लास्ट से एक...

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...