भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) बीएचईएल, भोपाल के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पीके उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख ने कार्यपालक निदेशक (ओएसडी), ईआरएंडडी एसएम रामनाथन को उनके बीएचईएल, कारपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण तथा डीआरओ उपस्थित थे।
श्री रामनाथन ने विदाई कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बीएचईएल देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी है और यहां के इंजीनियरों ने अपने तकनीकी ज्ञान एवं अनुभव के माध्यम से देश के औद्योगिक तथा आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बीएचईएल, भोपाल से अपने लगाव और स्नेह का जिक्र करते हुए कहा कि भोपाल यूनिट औद्योगिक जगत में एक बेमिसाल स्थान रखता है और यहां जो औद्योगिक सौहार्द्र मिलता है वह अन्यत्र दुर्लभ है। बीएचईएल ने अपने सभी कर्मचारियों के हितों का सदैव ध्यान रखा है और इस कंपनी ने कर्मचारियों की प्रतिभा के विकास में हमेशा योगदान दिया है।
श्री उपाध्याय ने कार्यपालक निदेशक के रूप में बीएचईएल, भोपाल यूनिट में श्री रामनाथन द्वारा किए गए कार्यों को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि उनके दिशा-निर्देशन में यूनिट ने सभी क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने श्री रामनाथन को एक अत्यंत कुशल लीडर बताते हुए कहा कि आपने सभी कर्मचारियों के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ उत्पादन और अन्य सभी मानदण्डों का ध्यान रखा और कारखाने के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केन्द्रित किया। सभी महाप्रबंधकों ने श्री रामनाथन के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।