चीन को छोड़ सभी को मुरव्‍वत, देर रात ट्रंप का महाऐलान, ड्रैगन पर 125% टैरिफ ठोक 90 द‍िन की रोक

नई दिल्‍ली

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने देर रात बड़ा ऐलान कर दिया। ट्रंप प्रशासन ने व्यापार तनाव को कम करने के लिए कदम उठाया है। लेकिन, यह कदम सिर्फ चीन को छोड़कर बाकी देशों के लिए है। अमेरिका का चीन के साथ व्यापार युद्ध और तेज हो गया है। कारण है कि उस पर टैरिफ और बढ़ा दिए गए हैं। जबकि अन्य देशों को 90 दिनों की मोहलत दी गई है।

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर तेज होने के साफ संकेत मिलने लगे हैं। ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ 125 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके पहले चीन ने जवाबी ऐक्‍शन लेते हुए अमेरिकी उत्‍पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 84 फीसदी किया था। इसी के साथ ट्रंप ने बाकी सभी देशों के लिए 90 द‍िनों के पॉज का भी ऐलान किया।

ट्रंप ने चीन को छोड़ बाकी सभी देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की ‘रोक’ लगाने की घोषणा की है। ये ऐसे टैरिफ होते हैं जो एक देश दूसरे देश की वस्तुओं पर इसलिए लगाता है क्योंकि उस दूसरे देश ने भी पहले से ही उसकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाया हुआ है। यह एक तरह की जवाबी कार्रवाई होती है।

90-दिन ‘पॉज’ का मतलब है कि ट्रंप प्रशासन अगले 90 दिनों तक चीन को छोड़कर बाकी देशों के खिलाफ नए जवाबी टैरिफ लागू नहीं करेगा। शायद मौजूदा रेसिप्रोकल टैरिफ में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। यह एक अस्थायी राहत है।

हालांकि, 90 दिनों की रोक केवल चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर लागू होगी। चीन के खिलाफ टैरिफ को लेकर अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बल्कि ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now