दादाजी धाम मंदिर में धूमधाम से मनेगा भगवान हाटकेश्वर जी का जन्मोत्सव

भेल भोपाल।

दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में 11 अप्रैल शुक्रवार को हाटकेश्वर जन्मोत्सव आयोजित होगा। हाटकेश्वर शिव लिंगरूप हैं। पाताल लोक के स्वामी हैं। देवास जिले के हाटपिपल्या का नाम भी इन पर है, वहां पौराणिक मंदिर है। एक खरगोन में एक रायपुर में है। स्कंद पुराण में भी वर्णन है। यह शिवलिंग मूलरूप से स्वर्ण का है, जिसकी स्थापना लक्ष्मण जी ने वनवास के दौरान की थी। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया है कि जिला दशोरा नागर समाज की महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा प्रातः 9:30 बजे से भगवान हाटकेश्वर अभिषेक, पूजन, हवन, आरती की जाएगी। उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now