पुतिन ने भेजा दोस्त मोदी को न्योता, विक्ट्री डे परेड में शामिल होने रूस जा सकते हैं पीएम

नई दिल्ली

रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 मई को होने वाले एक खास समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है। यह समारोह द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर जीत की 80वीं सालगिरह के मौके पर होगा, जिसे विक्ट्री डे के रूप में मनाया जाता है। रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको ने बताया कि इस जश्न के लिए पीएम मोदी को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है।

समारोह में क्या होगा खास?
रुडेंको ने न्यूज एजेंसी तास को बताया कि पीएम मोदी के मॉस्को दौरे की तैयारियां चल रही हैं। इस साल 9 मई को मॉस्को के मशहूर रेड स्क्वायर पर होने वाली विक्ट्री डे परेड में भारत के प्रधानमंत्री को देखने की उम्मीद है। रूस ने भारत के अलावा अपने कई दोस्त देशों के नेताओं को भी इस परेड में बुलाया है।

मोदी-पुतिन की दोस्ती
इस न्योते के साथ ही यह भी खबर है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल भारत दौरे पर आ सकते हैं। जुलाई 2024 में पीएम मोदी ने रूस दौरे के दौरान पुतिन को भारत आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। हालांकि, पुतिन के दौरे की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। दोनों नेता अक्सर फोन पर बात करते हैं और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भी मुलाकात करते रहते हैं।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now