मध्य प्रदेश: गर्मी के चलते स्कूलों के समय में कटौती, अब दोपहर 12 बजे बाद नहीं लगेंगी कक्षाएं

भोपाल ,

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. नए आदेश के अनुसार, 8वीं कक्षा तक की कक्षाएं अब दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

भोपाल का अधिकतम तापमान मंगलवार को 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. सुबह से तेज धूप और दिन भर चलने वाली गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि उन्हें दोपहर की तपिश से बचाया जा सके.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह बदलाव सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. गर्मी के मौसम में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम जरूरी था. हालांकि, परीक्षा शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी. बढ़ते तापमान के बीच यह कदम अभिभावकों और छात्रों के लिए राहत की बात है.

इस महीने की शुरुआत में मौसम विभाग ने कहा था कि देश में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है. मध्य और पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिक गर्मी वाले दिन होंगे. साल 2024 भारत और वैश्विक स्तर पर सबसे गर्म वर्ष भी दर्ज किया गया.

हीटस्ट्रोक का ज्यादा खतरा
इस साल 27-28 फरवरी की शुरुआत में ही गर्मी की स्थिति देखी गई. 2024 की पहली आधिकारिक गर्मी की लहर 5 अप्रैल को दर्ज की गई थी. हालांकि अप्रैल और मई में गर्मी की लहरें आम हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ये अधिक लगातार और तीव्र हो रही हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि बाहरी काम करने वाले, बुज़ुर्ग और बच्चों को गर्मी से थकावट और हीटस्ट्रोक का ज़्यादा ख़तरा होता है.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 1998 से 2017 के बीच हीटवेव के कारण 1 लाख 66 हजार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई.

भारत में 2015 से 2022 के बीच हीटवेव के कारण 3 हजार 812 मौतें हुईं, जिनमें से अकेले आंध्र प्रदेश में 2 हजार 419 मौतें हुईं. साल 2022 के एक अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि 21वीं सदी में हीटवेव का ख़तरा दस गुना बढ़ सकता है, क्योंकि भारत के 70 प्रतिशत से ज़्यादा भूभाग पर भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. (इनपुट: एजेंसी से भी)

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now