तहव्वुर राणा वापस आएगा और यहां कोर्ट उसे सजा देगी… बोले गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राणा वापस भारत आएगा और यहां की कोर्ट में पेश होगा। शाह ने कहा कि उसे संविधान के तहत सजा मिलेगी। गृह मंत्री ने राणा के प्रत्यर्पण को मोदी सरकार की कूटनीति की बड़ी सफलता बताया।

बांग्लादेश को दी चेतावनी
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जल्द ही मुंबई 26/11 हमले का आरोपी भारत आएगा। उन्होंने बांग्लादेश के साथ मौजूदा हालात पर भी बात रखी। बांग्‍लादेश की अंतर‍िम सरकार चला रहे मोहम्‍मद यूनुस ने चीन में बैठकर पूर्वोत्‍तर भारत की बात की थी, इस पर शाह ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर क‍िसी को आंख नहीं डालने देंगे, एंट्री का तो सवाल ही नहीं उठता है।

ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
गृहमंत्री ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हम पर आरोप लगाती हैं क‍ि बीएसएफ घुसपैठ नहीं रोक पाती। पूरे देश को मालूम है क‍ि बॉर्डर पर फेंसिंग के बाद भी 250 क‍िलोमीटर पर फेंसिंग नहीं हुई। हमें 400 क‍िलोमीटर एरिया में ममता जी फेंसिंग करने के ल‍िए जमीन नहीं देती। उन्होंने पूछा कि घुसपैठियों के वोटर कार्ड कहां बने हैं? सारा वोटर कार्ड 24 परगना में ही बना हुआ है।

बता दें कि मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण होने वाला है। जानकारी के अनुसार, तहव्वुर राणा को हिरासत में लेने के बाद भारतीय टीम अमेरिका से रवाना हो गई है। वे कल दोपहर तक 26/11 के मास्टरमाइंड के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। हाल ही में अमेरिकी कोर्ट ने राणा की याचिका को खारिज कर दिया था।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now