मिर्जापुर ,
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त की मेला दिखाने के बहाने ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वजह सिर्फ यह थी कि मृतक, आरोपी के प्रेम संबंधों में रुकावट बन रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
यह पूरा मामला चुनार थाना क्षेत्र का है, 8 अप्रैल 2025 को शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास राहुल सिंह का शव मिला था. राहुल शिवाजीपुरम का रहने वाला था और उसकी हत्या पत्थर से कूचल कर की गई.जांच में जुटी पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही आशीष कुमार सिंह और महेंद्र कुमार सिंह उसे मेला दिखाने के बहाने घर से ले गए थे. इस आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को चुनार इलाके के शिवशंकरी धाम अंडरपास परसोधा पुल के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, आरोपी आशीष कुमार सिंह, मृतक राहुल सिंह के मोहल्ले की एक लड़की से प्यार करता था. राहुल इसका विरोध करता था. इसी बात से नाराज होकर आशीष ने अपने दोस्त महेंद्र के साथ मिलकर राहुल की हत्या की साजिश रची.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
दोनों आरोपी राहुल को मेला दिखाने के बहाने शिवशंकरी धाम ले गए. वहां उसे शराब पिलाई और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. शव को मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास छोड़कर दोनों फरार हो गए.अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधा बनने की वजह से हत्या की गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.