नई दिल्ली ,
दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नगर निगम आयुक्त अश्विनी कुमार को हटाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि अश्विनी कुमार ने सदन से बिना सलाह लिए संपत्ति करदाताओं पर अतिरिक्त यूज़र चार्ज थोप दिया है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और मेयर महेश कुमार खींची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने निगम आयुक्त पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि लोगों पर लगाया गया अतिरिक्त कर पूरी तरह अन्यायपूर्ण है. हालांकि, एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर द्वारा पारित एमसीडी बजट में बढ़ती कीमतों के बीच लोगों को कुछ राहत देने के प्रावधान थे. उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए 100 वर्ग गज तक के घरों को प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन आयुक्त इसे लागू करने में विफल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग 12000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए बजटीय प्रावधानों के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
आम आदमी पार्टी के आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर या सदन की अनुमति के बिना मनमाने ढंग से यूज़र चार्ज लगा दिए गए. मेयर के विरोध के बावजूद इन्हें वापस नहीं लिया गया. गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इन अतिरिक्त चार्ज को वापस लेने के लिए पत्र लिखा गया और शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा गया जिसमें अश्विनी कुमार को हटाने की मांग की गई. उन्होंने ये भी कहा कि अगर बीजेपी इसमें शामिल नहीं है, तो आयुक्त को तुरंत निलंबित कर निष्पक्ष अधिकारी की नियुक्ति की जाए.