सोना बना रॉकेट… 6,250 रुपये उछलकर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, अब कितने हो गए दाम?

नई दिल्‍ली:

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ गया है। इस वजह से सोने के दाम आसमान छूने लगे हैं। शुक्रवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 6,250 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्थानीय ज्वेलर्स और दुकानदारों ने खूब सोना खरीदा। जानकारों का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत बढ़ गई है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है।

अखिल भारतीय सराफा संघ ने बताया कि सोने के दाम में भारी उछाल आया है। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। लेकिन, शुक्रवार को यह 6,250 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इसी तरह 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 6,250 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले दिन यह 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी 2,300 रुपये उछली
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है। चांदी 2,300 रुपये बढ़कर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। महावीर जयंती के मौके पर गुरुवार को सराफा बाजार बंद थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है। हाजिर सोना 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। बाद में यह 3,222.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,249.16 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊचे स्तर पर पहुंच गया।

अमेरिका-चीन के बीच टेंशन बढ़ा रहा मांग
कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा कि कॉमेक्स सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ रहा है। इसके चलते लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। इसकी मांग बढ़ रही है।

इससे पहले, 2 अप्रैल को सोने की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थीं। लेकिन, बाद में लोगों ने मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचा। इससे कीमतें नीचे आ गईं। गुरुवार को ट्रंप प्रशासन ने चीनी वस्तुओं पर 145 फीसदी तक शुल्क लगाया। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 125 फीसदी तक शुल्क लगा दिया।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now