CM नीतीश कुमार का आवास घेरने से पहले क्या बोले कन्हैया कुमार, चिराग पासवान पर कसा तंज

पटना:

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे। दरअसल, कन्हैया कुमार की 26 दिनों की बिहार यात्रा का आज समापन होना है। इस मौके पर कन्हैया कुमार बिहार में यात्रा के दौरान देखी गई समस्याओं को लेकर सीएम नीतीश को ज्ञापन सौंपने की कोशिश करेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कन्हैया कुमार ने चिराग पासवान की ओर से उनकी यात्रा पर उठाए गए सवाल पर तंज कसा है। कन्हैया ने कहा कि उन्हें मूर्खों की राय और गरीबों की हाय से बचना चाहिए।

सीएम नीतीश को मांग पत्र सौंपने की कोशिश करेंगे कन्हैया
सीएम हाउस घेराव से पहले कन्हैया कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान कहा कि शुक्रवार को यात्रा का 26वां दिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने से कोशिश करेंगे। बिहार के विभिन्न जिलों में अलग-अलग समस्याओं को लोगों ने उठाया। इस आधार पर हम लोगों ने एक मांग पत्र तैयार करके शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने की कोशिश करेंगे। उम्मीद कम है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मांग पत्र लेंगे, लेकिन लोकतंत्र की व्यवस्था के तहत हम लोग मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री को देने के लिए जाएंगे।

कन्हैया बोले उनकी यात्रा सत्याग्रह का रूप ले चुकी है
यात्रा मूल रूप से युवाओं की यात्रा है, लेकिन यह यात्रा जिधर से गुजरी है अब एक सत्याग्रह का रूप ले चुकी है। शुक्रवार को यात्रा का समापन है। यह एक संघर्ष की शुरुआत है। बिहार की जो जरूरी मुद्दे हैं इसका आगाज है। सरकार बनती है बिगड़ती है, लेकिन कोशिश किया है।

बिहार के युवाओं में आक्रोश
बिहार में जिंदगी जीना इतना कठिन दिखाई देता है कि बिहार में हर कोई गुस्से में है। लोगों के अंदर एक आक्रोश है।यहां लोग लड़ते-लड़ते थक जाते हैं। पटना के आईजीएमएस में डॉक्टरी पढ़ने वाले एक स्टूडेंट का एक्सीडेंट होता है, अपने ही अस्पताल में डेट नहीं मिलता है। प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है।

अगर रिपोर्ट चाहिए तो कैग की रिपोर्ट उठाकर देख लीजिए। आप बीमार हैं तो हॉस्पिटल में जाएंगे तो और बीमार हो जाएंगे। पटना में स्टूडेंट जो पढ़ाई करते हैं उनकी हालत देख लीजिए। यहां के छात्रों को पता नहीं एग्जाम कब होगा। अब हम लोगों की खून पूछता है अब तो नेताओं के परिवार के लोगों की हत्याएं हो रही है।
क्या आपको लगता है कि कन्हैया कुमार की यात्रा बिहार में युवा मुद्दों को उजागर करने में सफल होगी?

बिहार के गांव गांव में नशा का बाजार
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अब नए तरह का सुख नशा चल रहा है। अब नया ड्रग्स आया है। अब बिहार के गांव-गांव में बिक रहा है। बिहार में सरकार ने जो सर्वे कराया उसमें 60% लोग ग्रेजुएट नहीं हैं। किसानों, मजदूरों और युवाओं की हालत सबसे ज्यादा खराब है। आखिर में लोगों के पास एक ही उम्मीद है पलायन करना।

चिराग पर कन्हैया ने कसा तंज
कन्हैया कुमार ने बताया कि यात्रा के समापन में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी रहेंगे। सीएम नीतीश को मांग पत्र सौंपने के दौरान भी सचिन पायलट मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से कन्हैया कुमार पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा- ‘टेंपो पर लिखा था, मूर्खों की राय और गरीबों की हाय से बचना चाहिए।’

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now