सूमी शहर पर रूसी मिसाइल हमले में 21 की मौत, जेलेंस्की बोले- दरिंदे ही ऐसा कर सकते हैं

---Advertisement---

नई दिल्ली,

यूक्रेन के उत्तरी शहर सूमी में रविवार सुबह हुए एक भीषण रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 83 से अधिक लोग घायल हो गए. यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इहोर क्लीमेंको ने यह जानकारी दी है.यह हमला यूक्रेन पर इस वर्ष के सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “सामान्य नागरिकों के जीवन को खत्म करने वाला क्रूर कृत्य” करार दिया और रूस को “दरिंदों का देश” बताया.

जेलेंस्की बोले- दरिंदे ही ऐसा कर सकते हैं
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, “केवल दरिंदे ही ऐसा कर सकते हैं. निर्दोष लोगों की जान लेना… और वो भी उस दिन जब लोग चर्च में पूजा के लिए जाते हैं – पाम संडे के दिन.” .जेलेंस्की ने एक भयावह वीडियो भी साझा किया जिसमें सड़कों पर पड़ी लाशें, जला हुआ बस और खाक हुए वाहन दिखाई दे रहे हैं.

आंतरिक मंत्री के अनुसार, हमले के वक्त लोग सड़कों, गाड़ियों, सार्वजनिक परिवहन और आसपास की इमारतों में मौजूद थे. उन्होंने इसे “जानबूझकर किया गया नागरिकों का नरसंहार” बताया. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि यह हमला पाम संडे जैसे पवित्र दिन को लक्ष्य बनाकर किया गया, जो कि ईसाई धर्म में बेहद महत्वपूर्ण है.

रूस ने जारी नहीं किया बयान
सुरक्षा अधिकारी आंद्रेई कोवालेनको ने कहा कि यह हमला अमेरिकी राजनयिक स्टीव विटकॉफ़ की मॉस्को यात्रा के तुरंत बाद हुआ, जिससे रूस की “कूटनीति की आड़ में निर्दोषों पर हमलों की नीति” उजागर होती है.

हालांकि इस हमले पर रूसी पक्ष की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सख्त प्रतिक्रिया और रूस के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस-यूक्रेन युद्ध तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है और नागरिकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now