भेल भोपाल।
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा आईडियल ग्लोबल सोशल एण्ड वेल्फेयर आर्गेनाइजेशन के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर ग्रीन वेली सैनिक स्कूल, बडझिरी ताजमहल भोपाल में आयोजित किया गया।
शिविर में लगभग 275 लोगो ने आँखों की जांच कराई, जिसमे 30 बुजुर्ग महिला और पुरुष को मोतिया बिंद आपरेशन के लिए सेवा सदन की बस से बैरागढ भेजा गया। जहाँ उनका आपरेशन किया गया है। अस्पताल मे जांच, आपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण, काला चश्मा दवाईयां, आवास, भोजन एवं फल की निशुल्क व्यवस्था की गई।
सेवा सदन से डॉ.सुमित साहू एवम मनोज धावड़िया के 5 सदस्यों की टीम द्वारा सफल जांच सम्पन्न हुई। शिविर में ग्रीन वेली सैनिक स्कूल के संस्थापक एवं इग्स्वो एलिमेंट्रिलिट्रेसि कौंसिल के चेयरमेन प्रो.विजय कुमार (रिटा.) आईआईएफएम तथा स्कूल प्रशासक डॉ खुशराज धोटे का विशेष सहयोग रहा।