आगरा: जामा मस्जिद में मांस का टुकड़ा फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, हो रही पूछताछ

आगरा,

आगरा की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में मांस के टुकड़े फेंकने के मामले में गिरफ्तार आरोपी नज़रुद्दीन को पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस उपायुक्त (सिटी) सोनम कुमार ने बताया कि जांच में फिलहाल केवल नज़रुद्दीन की संलिप्तता सामने आई है, लेकिन आशंका है कि इस घटना में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस रिमांड के दौरान उनके रोल की जांच की जाएगी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नज़रुद्दीन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी की मां रुखसाना ने बताया कि उसका बेटा बचपन से ही मानसिक रूप से अस्थिर है.

उन्होंने कहा, ‘उसकी पत्नी उससे नौकरों की तरह व्यवहार करती थी. करीब 20 दिन पहले उसने सार्वजनिक रूप से अपने पिता को गालियां दी थीं और उसके भाई ने उसे थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद उसने कहा था कि वह सबको जेल भिजवाएगा और अब उसने यह हरकत कर दी है.’

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में नज़रुद्दीन एक पैकेट के साथ मस्जिद में प्रवेश करता हुआ दिखाई दिया. बाद में जांच में पाया गया कि उस पैकेट में मांस के टुकड़े थे जिन्हें उसने मस्जिद परिसर में रखा था.

इस घटना के विरोध में शुक्रवार की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया था. हालांकि, पुलिस ने कानून व्यवस्था को भंग करने के आरोप में प्रदर्शन करने वाले 60 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

About bheldn

Check Also

यूपी में एक और पति की गई जान, खाना मांगने पर बीवी ने छत से दिया धक्का, सास बोली- मेरी बहु किसी और से…

सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में एक और पति की जान चली गई। ताजा मामला सुल्तानपुर जिले …

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.